Saturday, 23 May 2020

Fillings of importance

Fillings of importance 

          हा,  सच है यह बात । आप माने या ना माने पर लोग हमे अहेमियत दे यह हम सबको पसंद होता है । मतलब वह कहते हे ना की कुछ "सनातन सत्य" जैसा होता है । यह भी बिल्कुल यही सत्य है।

          मै आपको बताता हू। चलिए मान लीजिए कि class में कोई बच्चा है, जिसे कोई बात नहीं करता, ना ही उससे कोई दोस्त है, और ना ही टीचर का या किसी और का support है । ऊपर से वह बच्चा hostel में रहता है। मगर उसके वहा पर भी कोई दोस्त नहीं है। ऐसे में उस बच्चे का दिमाग किस प्रकार का हो जाएगा। उसके दिमाग पर इन सब बातों का क्या प्रभाव पड़ेगा ? वह कभी किसी से घुल-मिल नहीं पाएगा। क्यों? क्योंकि उस बच्चे को लोगों की तरफ से कभी impotence  मिली ही नही। अब उसके opposit कोई टॉपर है । सब उससे बात करते है। लड़कियां उसके आगे पीछे घूमती है। principal तक झुक जाते हैं इनके सामने । ऐसे बच्चे ना सातवें आसमान पर होते हैं। क्योंकि लोगों की तरफ से impotence मिला है ना उन्हें।


     हमारा दिमाग ऐसा होता है कि अगर उसे impotence दे कर आगे बढ़ाया जाए तो वो बहुत कुछ अच्छा कर सकता है । हम कुछ लोगों को नहीं मानते , कि अरे यह तो कैसा है मैं ऐसे लोगों से कभी बात भी ना करू। नहीं , नहीं करना चाहिए। आपकी इन सब बातों का उसके दिमाग पर क्या असर होगा यह कोई नहीं जानता सिवाए उसके। लोगों को उनके काम की अहेमियत मिलनी ही चाहिए। अगर कोई पढ़ाई में अच्छा है तो बोलो यार कि वह सच में बहुत अच्छा है । शायद यह सब सुनकर उसका उत्साह और बढ़ जाए । और यह तो अच्छी बात है ना..!

          लोग भूखे होते हैं impotence और attention के । और यह भूख बढ़ती जाती है। जब आप अच्छा कर रहे हो पर फिर भी लोग उसे गलत ही समझे तब , मैं यह नहीं कह रहा impotence के बहाने आप उन सब में घुस जाओ । मगर हा आप उसमें अच्छा देखें तो बताओ उसे।  उसे थोड़ी impotence दो यार । तुम्हारे पैसे थोड़ी खर्च हो रहे हैं। तो फिर क्या दिक्कत है..

Morel : अगर किसी को impotence देनी है ना तो सबके सामने । दो ताकि उसका मनोबल और बढे। और अगर उसे सलाह देनी है तो उसे अकेले में दो ताकि उसका मनोबल ना टूटे।

2 comments:

  1. Nice one


    Try visiting this one for information on education and onlone courses. 👏

    https://popularity.world/why-should-you-try-free-online-courses/

    ReplyDelete