अपने पैरो पर खडा होना सीखो
अमेरिका में ना बच्चे 15 के होते ही घर छोड़ के काम करने लगते है। में ये नही कह रहा कि तुम भी घर छोड़ दो। वैसे भी घर छोड़ कर तुम लोग जाओगे भी कहा। वापस तो यही आना हे। क्यों कि गुजराती में एक कहावत है " ધરતી નો છેડો ઘર ". में ये कह रहा हूं कि आप लोग अभी से आत्मनिर्भर बन जाइए। अपना छोटा छोटा खर्चा उठाना सीखे। पहले तो आप 18 के है मतलब आप under age नहीं है । पहले अपने आप को पहचाने ओर फिर थोड़ा काम करना शुरू कीजिए।
देखिए माता पिता तो कभी नहीं कहेंगे मगर आप समजदार हो , यार तुम लोग बोज नहीं लगते खुद को । कोई 18 से 20 वाला इंसान मुफ्त कि रोटिया केसे तोड़ सकता है । हा आपके मा बाप आपको कुछ काम नहीं करने देंगे हा में इस बात का सम्मान करता हू। मगर समजना तो आपको है ना कि हाथ फेलाके पैसे मांगने है या फिर या फिर थोड़ा कमा के दोनों हाथो से पैसे उड़ने है । में खुद कि ही बात करता हू की मैने पिछले 2 साल से कभी घर से पैसे नहीं मांगे। ओर अब तो मांगने ने का मन भी नहीं करता सच कहुं तो । तो कुछ सोचो ओर इस lockdown मैं खुद को पहचानो ओर कुछ करो जिससे आप अपने पैरो पर खड़े हो सके।
Morel : अपनी खुद की कमाई से कमाया हुआ पैसा अधिक सुख देता है।
Nice article
ReplyDeletehttps://beingparashar2020.blogspot.com/2020/05/how-to-stay-focused.html?m=1
Nice blog..Plz visit my blog
ReplyDeletehttps://sobarjonnoi.blogspot.com/2020/05/love-map.html