Tuesday, 19 May 2020

जो अच्छा लगे वह करो

 जो अच्छा लगे वह करो 

          चलो मान लो कि एक चिड़िया है उसे मैं यह कहूं कि तुम्हें आसमान की ऊंचाइयों को छूना है तो क्या वह कर पाएगी ?  नहीं ना !!  अरे वह पूरी जिंदगी प्रयास करेगी, आखिर में मर जाएगी तब भी नहीं कर पाएगी । और अगर मैं यही बात चिल से करू तो वह ये कार्य कर देगी।  इससे हमें क्या पता चलता है ?!  यही ना कि जिसका में अच्छा हो वही करना चाहिए ।


          मैं यह नहीं कह रहा कि तुम सभी काम मैं अच्छे हो।  अरे पर किसी एक काम में तो अच्छे होगे ना दोस्त ! कभी विचार किया है इस बारे मेंब?  नहीं ना । मैं खुद की ही बात करता हूं , मुझे खुद नहीं पता था कि मैं किसमे अच्छा हूं पर इस lockdown में जरूर पता चल गया ।


         आप लोग दूसरों से तो बहुत बात करते हो पर कभी खुद से बात की है ?  और अगर आपका जवाब हा है तो दोस्त, अपने खुद के बारे में जो सोचा है उसे पूरा भी कर सकते हो। बस थोड़ा प्रयास की जरूरत है । और हा  जिस दिन आपने खुद को पहचान लिया ना , सच में बवाल मचा दोगे । मे कोई बड़े आदमी का उदाहरण नहीं देना चाहता मगर मेरे आस-पास ही इतने लोग हैं कि जो अपने काम में सच में बहुत अच्छे है..


  •  कोइ computer का Master है ,
  •  तो कोई बहुत अच्छा लिख सकता है ,  
  • तो कोई drowning अच्छी बना लेता है , 
  • कोई 18-18 घंटा भी पड़ सकता है , 
  • तो कई लोग  जब मैं निराश होता हूं मुझे हिम्मत देते हैं और सही राह दिखाते है ।

          अरे भगवान ने पृथ्वी पे भेजा है तो कुछ तो दिया होगा ना तुम्हें यार। में कोई  चमत्कारिक शक्तियों की बात नहीं कर रहा जिसे जगाने की जरूरत है । कुछ तो ऐसी बात है जो आपको दूसरो से अलग करती है, बस उसे अपने व्यवहार में लाइए । सच में जीने का मजा आ जाएगा।

Morel : बस आप स्वयं को जाने और कुछ नही ।


No comments:

Post a Comment