लोग क्या कहेंगे.....?
अगर कोई लड़की है और वो थोड़ी open minded है मगर family नहीं है open minded । तो लोग तो यही कहेंगे ना कि ऐसा मत करो , ये मत करो , वरना लोग क्या सोचेंगे तुम्हारे बारे में ऐसा ही कुछ। हम indians को हर छोटी बड़ी चिजो में "लोग क्या कहेंगे" का सामना करना ही पड़ता है । ज्यादातर लड़कियों को मगर लड़को को भी कम समना नहीं करना पड़ता । अगर लड़के ने यह कह दिया कि में सिर्फ 12 तक पढूंगा और इसके बाद में अपनी skill के according काम करूंगा । तब ये सवाल अवश्य उठेगा कि बेटा पहले ग्रेजुएशन तो पूरा कर को फिर जो करना है वो करना । वरना लोग क्या कहेंगे। अरे लोगो का क्या है उनका तो काम ही है कुछ ना कुछ केहना।
हा कई ऐसी family भी होती हे जो खुद अपने बच्चो को इन सब बातो से protect करती हो । अगर बाहर से किसी ने कुछ कह दिया तो ये लोग खुद ही कहेंगे कि अरे हम अपने बच्चो को नहीं रोकते तो आप कोन होते हो ये सब करने वाले। दुनिया में ना कुछ भी करना मगर इन लोगो की बातो को ना कभी दिल पे मत लेना क्यों की ये सब वो लोग है जो एक ही घाव को बार बार कुरेदते है। अगर आज जो तुम कर रहे हो और तुम्हे लगता है कि इस काम से किसी को भी कोई नुक्सान नहीं है और ये काम भी अच्छा है तो 1000 लोग आ करके कुछ बोले फिर भी तुम अपना काम करते जाओ और अपनी सफलता से इन सब का मुह बंद करा दो
दो कुए के मेंढक में रेस लगी कि कोन पहले ये पहाड़ चड सकेगा तो । तो सब लोग मजाक उड़ने लगे दोनों का । जब रेस सुरु हुई तो उनमें से एक मेंढक ने लोगो की सुन के हार मान ली और दूसरे ने रेस पूरी कर के जीत गया । ओर बाद में पता चला कि वो मेंढक बेहरा था। उसे लोगो की बाते सुनाई ही नहीं दी। अगर वो सुनता ये सब बाते तो हो सकता है शायद वो कभी जीत ही ना पता। जितेन्द्र माजी को भी लोगो ने रोका था पर्वत तोड़ ने के लिए मगर उसने पर्वत तोड़ दिया किसी की बात नहीं सुनी और आज वो mountain Man के नाम से प्रसिद्ध है ।
- लोग ना एक दिन बात करेंगे,
- दूसरे दिन हसेंगे ओर
- तीसरे दिन भूल जायेगे।
क्या कहेंगे लोग । ❤
very nice article
ReplyDeleteplease visit my blog
https://kidscricketcoaching.blogspot.com/2020/05/episode-13-drive-shot-19052020.html