अपने काम को रोज करो
मैने 1 दिन बहुत खाना खा लिया दूसरे दिन से कुछ भी नहीं खाया चलेगा क्या ? नहीं ना मर जाओगे ऐसे तो। रोज खाना खाना पड़ता है ना यार । संदीप महेश्वरी का कोई वीडियो देख लिया पढ़ाई से रिलेटेड, पूरे दिन बस पढ़ाई करने लगे खुश हो गए किया तो मजा ही आ गया। दूसरे दिन बुक को देखते ही, " तू कौन है बे? मुझसे दूर रहे " ऐसा कह दिया चलेगा क्या ? नहीं ना फेल हो जाओगे ऐसे तो । रोज पढ़ना पड़ता है ना यार।
कोई भी चीज अगर रोज ना की जाए तो वह कभी हो ही नही सकता कि जो आपने सोच रखा है। मैं समझाता हू । मान लो कि तुमने कुछ लिखना चालू किया और दो-चार दिन लिख कर , चलो बस हो गया बहुत, ऐसा सोच लिया तो क्या तुम कभी भी वो कर पाओगे जो तुमने पहले दिन सोचा था लिखने से पहले कि हां मैं यह कर लूंगा। कुछ नहीं हो सकेगा।
- जैसे एक दिन जिम जाने से बॉडी नहीं बनती।
- 1 दिन खाने से कोई मोटा नहीं हो जाता ।
- 1 दिन पढ़ने से कोई टॉपर नहीं बन जाता है।
- 1 दिन प्रार्थना करने से कोई भगवान नहीं मिल जाते (वह तो वैसे भी नहीं मिलते )
- जैसे 1 दिन उड़ने से कोई चिल आसमान को नहीं छू लेती ।
ठीक इसी प्रकार कोई भी कार्य 1 दिन करने से नहीं होता यार। रोज करना पड़ता है ना उसे । तब जाकर कुछ उखाड़ पाते हो जिंदगी मे। अरे रोज ऐसा क्यों नहीं सोचती कि आज पहला दिन है। कैसे नहीं होता कुछ मैं भी देखता हू। तुम प्रयास ही नहीं करते कभी।
Morel : अगर कोई काम लगातार करने का साहस नहीं है ना तो please रहने दो आप..!!
Yes bro.
ReplyDeleteWork Daily
Nice blog
ReplyDeleteGreat content
💟
ReplyDelete