Thursday, 14 May 2020

हा, तब मैंने भगवान को देखा..


                          हा,  तब मैंने भगवान को देखा..

          एक गरीब का बच्चा मेरे पास आया और उसने मुझसे कहा कि उसे भूख लगी है। मैंने उससे खाना खिला दिया, एक शायद वेफर का पैकेट था। मैंने उसके सामने एक विकल्प रखा मैंने उससे कहा कि जब तुम यह पैकेट खरीदो तो मुझे बताना जरूर कि तुमने पैकेट खरीदा है और इस पैसे का कोई गलत उपयोग नहीं किया । शायद वो 5 साल का छोटा सा बच्चा था ।


          वह सामने एक दुकान पे गया । उसने दुकान से एक वेफर का पैकेट खरीदा , उसने वह पैकेट हवा में लहराया और मुझे दिखाया कि देखो मैंने खरीदा है। मैं कुछ बोल नहीं पाया 

बस देखता रहा..
बस देखता रहा..
बस देखता रहा..
 
          हा , तब मैंने भगवान को देखा था उस बच्चे के अंदर..

Morel : हर बार जानना जरूरी नही है , कुछ बातें मानना भी जरूरी है।
                      - It's a true story because it's my own experience..😊

3 comments: